उल्टी रोकने के घरेलू उपाय

प्याज का रस

आप कुछ प्याज ले और उसका रस निकाल कर एक चम्मच उस रस को पी लें इससे आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

तुलसी

आप कुछ तुलसी के पत्तों को लें फिर इन पत्तों का चाय बनाकर पीएं इससे उल्टी में जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।

पुदीने का रस

पुदीने में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक गुण उल्टी को रोकने में बहुत कारगर है इसलिए आप पुदीने का रस निकाल लें और पिए।

नींबू

अगर आपको बार-बार उल्टी हो रही है तो एक कप पानी में आधे नींबू का रस और एक चुटकी काला नमक को मिक्स कर पिए इससे आपको उल्टी से जल्द आराम मिलेगा।

जीरा

आप आधा चम्मच पिसे हुए जीरे को पानी में मिक्स कर पिए। इसका सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है।

Read Full Article

White Frame Corner