फटी एड़ियों पर कोई क्रीम नहीं बल्कि ये होममेड पेस्ट लगाएं
सर्दियों का मौसम हो और एड़िया ना फटे ऐसा बहुत कम लोगों के साथ ही होता है. घर की ग्रहणी अक्सर इस समस्या से गुजरती हैं
सामग्री :-
घी, हल्दी और नीम
उपयोग करने का तरीका
~ एक कटोरी में घी को गर्म कर लें और साथ ही हल्दी और नीम का तेल डालकर मिला लें.
इसके बाद अपने पैरों को एक बार अच्छे से धोकर साफ कर ले.
इस तैयार पेस्ट को अपने पैरों पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें.
सुबह पैरों को धो कर फिर थोड़ा सा गुनगुना घी पैरों में लगाकर छोड़ दें.
आपके फटी एड़ी 2 दिन के अंदर मुलायम हो जाएगा
The Author:
Saurabh kumar
Watch next