डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज – Dengue Home Remedies In Hindi

डेंगू , मच्छर के काटने से होने वाला रोग है जो कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों को पीड़ित करने लगा है। बच्चे और बड़े दोनों ही इस घातक बीमारी के शिकार बन रहे हैं। यदि आपने इस समस्या का सामना किया है तो Dengue Home Remedies In Hindi  ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है।

Dengue Home Remedies In Hindi

डेंगू क्या है (What is Dengue?)

डेंगू एक जानलेवा बीमारी के तौर पर अपने पांव जमा चुका है, जो हर साल लोगों को अपना शिकार बना रहा है। दरअसल डेंगू , मादा एडीज मच्छर के काटने से होता है। इस मच्छर के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती है। यह मच्छर दिन में खासकर सुबह के समय काटते हैं, लेकिन रात में रोशनी जल रही हो तब भी यह मच्छर काट सकते हैं। डेंगू के फैलने का समय बरसात के मौसम और उसके तुरंत बाद की महीने यानी जुलाई से अक्टूबर होता है।

डेंगू मच्छर गंदे पानी में नहीं बल्कि साफ-सुथरे पानी में पनपते हैं।

कारण (Cause of Dengue)

एसिड मच्छर के काटने से मच्छर की लार में उपस्थित डेंगू वायरस का शरीर में प्रवेश करना ही डेंगू बुखार का मुख्य कारण है।

Dengue Home Remedies In Hindi

डेंगू वायरस के प्रकार (Types of Dengue)

डेंगू 3 तरह के होते हैं :-

1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार

2. डेंगू हेमरेजिक बुखार ( DHF )

3. डेंगू शॉक सिंड्रोम ( DSS )

साधारण डेंगू बुखार अपने आप ठीक हो जाता है और इससे जान जाने का खतरा नहीं होता है। लेकिन अगर किसी को डेंगू हेमरेजिक बुखार या फिर डेंगू शॉक सिंड्रोम हो और उसका तुरंत इलाज शुरू ना किया जाए तो जान भी जा सकती है। इसलिए ये पहचानना सबसे जरूरी है कि बुखार साधारण डेंगू है या फिर DHF , DSS ।

Dengue Home Remedies In Hindi

डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms)

डेंगू मच्छर के काटने के बाद करीब 3 से 5 दिनों के बाद मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखने लगते हैं।

• ठंड लगने के कारण तेज बुखार का आना

• सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना

• आंखों के पिछले हिस्से में दर्द का होना

• बहुत ज्यादा कमजोरी का महसूस होना

• भूख का ना लगना

• ब्लड प्रेशर का कम होना

• जी मिचलाना और मुंह का स्वाद खराब होना

• गले में हल्का दर्द का होना

• शरीर पर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज का होना।

Dengue Home Remedies In Hindi

डेंगू के उपाय

• एलोवेरा

• चुकंदर

• कद्दू

• नारियल पानी

• जौ

• संतरे

• मेथी

• तुलसी

• पपीता

• नीम

• गिलोय

डेंगू बुखार के लिए घरेलू उपचार (Home Remedies for Dengue in Hindi)

Dengue Home Remedies In Hindi

गिलोय

आयुर्वेद में गिलोय का बहुत महत्व है, इसे आयुर्वेद में अमृत अर्थात अमृत के समान बताया गया है। यह मेटाबॉलिक रेट बढ़ाने के साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत रखने में मदद करती है। गिलोय प्लेटलेट्स बढ़ाने में काफी कारगर है। इससे डेंगू के समय आपके शरीर में हुए प्लेटलेट्स की कमी को पूरा करता है।

Dengue Home Remedies In Hindi

तुलसी के पत्ते

तुलसी को सर्वरोग नाशीनी बताया गया है। इसको आप गर्म पानी में उबालकर छान लें फिर रोगी को पीने दे। यह डेंगू रोगों को बहुत आराम पहुंचाती है। इसे आप दिन में दो-तीन बार पिए।

Dengue Home Remedies In Hindi

बकरी का दूध

डेंगू बुखार के लिए प्रभावकारी उपाय है बकरी का दूध। जो आपके शरीर में बहुत कम हो चुके प्लेटलेट्स को तुरंत बढ़ाने की क्षमता रखता है।

Dengue Home Remedies In Hindi

पपीते की पत्तियां

पपीते की पत्तियों को डेंगू रोग के लिए सबसे अच्छी औषधि माना जाता है। आप पपीते की पत्तियों का रस निकाल लें फिर इसमें दो चम्मच शहद मिला लें फिर इसे इस्तेमाल करें।

डेंगू के दौरान परहेज (Avoid These in Dengue Disease)

डेंगू के मरीजों को अपने लक्षणों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए। इस समय खानपान पर खास ध्यान देने की जरूरत है वरना लापरवाही की वजह से बीमारी गंभीर हो सकती है। डेंगू बुखार में कुछ चीज बिल्कुल नहीं खाने चाहिए जैसे – ज्यादा तैलीय पदार्थ, ज्यादा मसालेदार पदार्थ, कैफीन युक्त ड्रिंक, मांस-मछली ना खाएं।

डेंगू होने पर डॉक्टर से कब सम्पर्क करें? (When to Contact in Dengue Disease?)

अगर तेज बुखार हो, जोड़ों में तेज दर्द हो या शरीर पर रैशेज हो तो पहले दिन ही डेंगू का टेस्ट करा लेना चाहिए और अगर लक्षण नहीं है लेकिन डेंगू का बुखार बना रहता है तो भी एक-दो दिन के इंतजार के बाद डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि जरा सी लापरवाही या फिर गलत इलाज मरीज की जान भी ले सकता है।

Dengue Home Remedies In Hindi

निष्कर्ष :-

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा जानकार बनिए, स्वस्थ रहिए, बीमारियों से बचे और Dengue Home Remedies In Hindi ब्लॉग पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करिएगा ताकि उन्हें भी इस परेशानी से ना गुजरना पड़े।

इसे भी पढ़ें :- Pet Dard Ka Gharelu Upay

FAQ

किसी को डेंगू हो जाए तो क्या खाना चाहिए?

उत्तर – डेंगू होने पर आपको फल, दूध, नारियल पानी, दलिया, खिचड़ी, हल्के दाल चावल का सेवन करना चाहिए।

डेंगू कितने दिन में ठीक हो जाता है?

उत्तर – साधारण डेंगू बुखार में मरीज लगभग 5 से 7 दिन में ठीक हो जाता है।

डेंगू में प्लेटलेट्स कितना होना चाहिए?

उत्तर – डेंगू में प्लेटलेट्स, आपके शरीर में 1.5 – 4.5 Lacs/cumm होना चाहिए।

डेंगू में प्लेटलेट्स कैसे बढ़ाएं?

उत्तर – डेंगू में प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए पपीते का सेवन करें। इसके अलावा विटामिन B12 और विटामिन सी का सेवन करें।

1 thought on “डेंगू बुखार के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज – Dengue Home Remedies In Hindi”

  1. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: